CG SHRAM VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में वेकेंसी
सहायक संचालक ( इंडस्ट्रीयल हाईजीन) के पद पर सीधी भर्ती ऑनलाईन आवेदन में सशुल्क त्रुटिसुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 17/05/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 21/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू.100/- (रूपये एक सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग रूप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।
भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग अंतर्गत सहायक संचालक ( इंडस्ट्रीयल हाईजीन) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित है:
CG SHRAM VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में वेकेंसी
विभाग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)
chhattisgarh public service commision
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पद
सहायक संचालक ( इंडस्ट्रीयल हाईजीन)
सेवा श्रेणी- राजपत्रित - द्वितीय श्रेणी
वेतनमान रूपये :- 56100-177500 ( वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 )
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
वेतनमान रूपये :- 56100-177500 ( वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 )
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं :
रसायन में स्नातकोत्तर
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल हाईजीन
डॉक्टरेट उपाधि
इंडस्ट्रियल हाईजीन में तीन वर्ष का शोध
(3) परिवीक्षा अवधि :- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।
अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :
प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत,द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत,
तृतीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत,
परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेण्ड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य
कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे।
(ख) परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर, जब वह सेवा या पद पर स्थाई (i किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन, उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा।
महत्वपूर्ण नोट:
(i) अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं अनुभव एवं अन्य अर्हता ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
(ii) ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है
महत्वपूर्ण नोट:
(i) अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं अनुभव एवं अन्य अर्हता ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
(ii) ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है
शारीरिक अर्हता
- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक निःशक्तता से मुक्त होगा।
- अभ्यर्थी की ऊंचाई 165 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए तथापि यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है तो ऊंचाई 158 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए।
- सीने का माप - 81.50 से.मी. (बिना फुलाए), 86.50 से.मी. (फुलाकर)
- स्पष्टीकरण यदि किसी अभ्यर्थी के सीने की माप बिना फुलाये माप
- की उक्त सीमा से अधिक हो तो उस माप से न्यूनतम 5 से.मी. फुलाना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी की अच्छी द्वि-नेत्रीय दृष्टि होनी चाहिए और पलकों तथा नेत्र गोलकों के रोग से मुक्त होना चाहिए। उसकी दृष्टि की तीक्ष्णता एक आंख से 6/9 तथा दूसरी आंख से 6 / 12 से कम नहीं होनी चाहिए।
- उसकी दोनों आंखों में प्रमुख रंगों में अन्तर करने की क्षमता होनी चाहिए।
- दोनों आंखों में से किसी में भी भेंगापन या रतौंधी नहीं होनी चाहिए तथा निशादृष्टि अच्छी होनी चाहिए।
नौकरी का स्थान
छत्तीसगढ़
आवेदन का प्रकार
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
फीस
- छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग निःशक्त जन के लिए 300 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्य के लिए 400 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग निःशक्त जन के लिए 300 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्य के लिए 400 रूपये
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12/04/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से
अंतिम तिथि
दिनांक 11/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक
अन्य आवश्यक
- साक्षात्कार और परीक्षा के कुल अंकों के मेरिट के अनुसार चयन होगा
- परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे
- साक्षात्कार 100 अंक का होगा जिसमे 33 अंक पाना होगा
- प्रश्न की संख्या 150 होगी
- कुल 330 अंक का परीक्षा होगा जिसमे परीक्षा 300 और साक्षात्कार 30 अंक का होगा
- छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य ज्ञान होगा
- एक अनुपात तीन में साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा
- संविधान एवं अधिनियम
- लघु अधिनियम
- दो चरणों में परीक्षा होगी
- 3 घंटे का पेपर होगा
अनिवार्यता
- परीक्षा के लिए यात्रा भत्ता जाति प्रमाण पत्र दिखाने के बाद जो शासकीय सेवा में नहीं हो उन्हें दिया जाएगा।
- नियमानुसार साक्षात्कार के लिए यात्रा व्यय शुल्क दिया जाएगा।
- केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
- त्रुटी सुधार हेतु सौ रूपये शुल्क लगेगा।
- पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
- प्रवेश पत्र 10 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
- 3 साल की परिवीक्षा अवधि पर राखी जाएगी
CG SHRAM VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में वेकेंसी
सामान्य ज्ञान
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा
- भारत का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- स्वतंत्रता आन्दोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- भारत का इतिहास
- स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- संविधान एवं राजव्यवस्था
- भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन
- समसामयिक घटनाएँ एवं खेल पर्यावरण
- छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था वाणिज्य उद्योग वन एवं कृषि
- जनजातियाँ बोली तीज त्यौहार नृत्य पुरातात्विक पर्यटन केंद्र
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा
- भारत का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- स्वतंत्रता आन्दोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- भारत का इतिहास
- स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- संविधान एवं राजव्यवस्था
- भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन
- समसामयिक घटनाएँ एवं खेल पर्यावरण
- छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था वाणिज्य उद्योग वन एवं कृषि
- जनजातियाँ बोली तीज त्यौहार नृत्य पुरातात्विक पर्यटन केंद्र
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि ये परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।
सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हो।
CG SHRAM VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में वेकेंसी
अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। परीक्षा / साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों को जाँच करता है।
उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/05/2022 को मध्यान्ह 1200 बजे से 03/06/2022 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 04/06/2022 अपरान्ह 12:00 बजे से 08/06/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा
उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क त्रुटिसुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 09/06/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 13/06/2022 रात्रि 1159 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू. 100/- (रूपये एक सौ) शुल्क लिया जाएगा उका सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा
श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा
CG VANIJY UDYOG VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में वेकेंसी
किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी (छत्तीसगढ़ राज्य के अनारक्षित एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य के अभ्यर्थी) के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत आएंगे।
परीक्षा योजना परिशिष्ट एक, पाठ्यक्रम परिशिष्ट 'दो' एवं ऑनलाइन छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी निःशक्तजन (OA.OL) ही मान्य आवेदन करने के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट 'तीन' में उल्लेखित है।
होंगे। टीप: समस्त स्वीकार्य दिव्यांगता के प्रकार युक्त अई अभ्यर्थी यांछित संख्या में न मिलने पर बनने वाले रिक्तियों को संबंधित मुक्त वर्ग के अभ्यर्थी से पूरा किया जावेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं।