No title

0

 

DISTRICT RAJNANDGAON HEALTH VACANCY 2022 | जिला राजनंदगांव स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


DISTRICT RAJNANDGAON HEALTH VACANCY 2022 | जिला राजनंदगांव स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिये निम्नांकित स्वीकृत पदों पर संविदा आधार पर पूर्ति हेतु योग्यता रखने वाले पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों हेतु "वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय "मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- राजनांदगांव, गुरुद्वारा के सामने कार्यालयीन समय (शासकीय अवकाश को छोड़कर) में प्रतिदिन पदों की पूर्ति होने तक किया जावेगा, पदो का विवरण निम्नानुसार है : पदों का विवरण :


DISTRICT RAJNANDGAON HEALTH VACANCY 2022 | जिला राजनंदगांव स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

ADS



विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - राजनांदगांव ( छत्तीसगढ़)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 10 पद 


रिक्त पदों के नाम 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् छ.ग. राज्य के अंतर्गत कुल 11 जिले में लोकपालों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

पद का नाम

स्त्रीरोग विशेषज्ञ

मेडिसिन विशेषज्ञ

रेडियोलॉजिस्ट

पैथॉलाजिस्ट

अस्थिरोग विशेषज्ञ

चिकित्सा अधिकारी 


अर्हताएँ -

स्वीकृत विशेषज्ञ पद से संबंधित विषय विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा पत्रीपाधि (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त हो) 

डिग्री / डिप्लोमा का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों के मेडिकल कौसिल या भारतीय चिकित्सा परिषद में जीवित पंजीयन होना चाहिए।

वेतन अधिकतम 2 लाख रुपये तक 



DISTRICT RAJNANDGAON HEALTH VACANCY 2022 | जिला राजनंदगांव स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी




आवेदन की अंतिम तिथि 

प्रतिदिन पदों की पूर्ति होने तक


आवेदन कैसे करें 

"वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय "मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- राजनांदगांव, गुरुद्वारा के सामने कार्यालयीन समय (शासकीय अवकाश को छोड़कर) में प्रतिदिन पदों की पूर्ति होने तक किया जावेगा


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें 

संविदा नियुक्त कर्मचारी को संविदा अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।

संविदा नियुक्ति दिनांक 31.03.2023 के लिए होगी, तथा संविदा अवधि की वृद्धि जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृति उपरांत कार्य मूल्यांकन आधार पर किया जा सकेगा ।

चयनित अभ्यार्थी छ०ग० शासन, सिविल सेवा आचरण नियम-1965 एवं संविदा भर्ती नियम-2012 के अंतर्गत शासित होगें ।

चयनित अभ्यार्थी को निर्धारित पदस्थापना स्थल पर रहकर कार्य करना होगा, उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त किया जा सकेगा ।

किसी भी समय दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना अथवा एक माह का वेतन भुगतान किये जाने पर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर, राजनांदगांव का होगा। जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस 

छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों के मेडिकल कौसिल या भारतीय चिकित्सा परिषद में जीवित पंजीयन होना चाहिए।



DISTRICT RAJNANDGAON HEALTH VACANCY 2022 | जिला राजनंदगांव स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी



आवश्यक दिशा-निर्देश

आवेदक को "वॉक-इन-इंटरव्यू के समय निर्धारित प्रारूप में आवेदन निम्न दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा  शैक्षणिक अर्हता संबंधित समस्त वर्षो की अंक सूची छायाप्रति । मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र छायाप्रति ।


आवेदक की आयु अधिकत्तम 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । 03 विशेषज्ञ पद से संबंधित विषय विशेषज्ञता में अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन प्राथमिकता दिया जावेगा।

संविदा सेवा के दौरान मासिक समेकित एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा संविदा वेतन से नियमानुसार आयकर टीडीएस कटौती किया जावेगा।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top