CG UPSC CGPSC VYAPAM BANK SSC RAILWAY COACHING TEACHER JOBS 2022 | कोचिंग टीचर जॉब वेकेंसी

0

 

CG UPSC CGPSC VYAPAM BANK SSC RAILWAY COACHING TEACHER JOBS 2022 | कोचिंग टीचर जॉब वेकेंसी


कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड जगदलपुर जिला बस्तर के तहत् जिला प्रशासन, बस्तर के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ (UPSC, CGPSC, VYAPAM, BANK, SSC, RAILWAY) की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान "ज्ञानगुढी" योजना प्रारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत अध्यापन कार्य करने हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि क्रमशः 09.04.2022 एवं 22.04.2022 निर्धारित थी 


जिसे अपरिहार्य कारणो से बढा कर आवेदन 30.04.2022 संध्या 05:00 बजे तक किया गया है। पूर्व की विज्ञप्ति में प्रकाशित अध्यापन सेवा मानदेय राशि 35000/- के स्थान पर 40000/- की जाती है, साथ ही निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान कि जावेगी। शेष नियम व शर्ते यथावत रहेगें। आवेदक उक्त तिथि तक अपना आवेदन कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर मे डाक के द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथि एवं समय की जानकारी पृथक से जारी की जावेगी।


CG UPSC CGPSC VYAPAM BANK SSC RAILWAY COACHING TEACHER JOBS 2022 | कोचिंग टीचर जॉब वेकेंसी


CG UPSC CGPSC VYAPAM BANK SSC RAILWAY COACHING TEACHER JOBS 2022 | कोचिंग टीचर जॉब वेकेंसी



विभाग

कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड - जगदलपुर जिला - बस्तर
email id block.jdp@gmail.com
Phone No. 07782-226877, 221132



रिक्त पद के नाम

अध्यापक (कोचिंग टीचर)
UPSC, CGPSC, VYAPAM, BANK, SSC, RAILWAY

 

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन 30.04.2022 संध्या 05:00 बजे तक


आवेदन कैसे करें 

डाक के द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथि एवं समय की जानकारी पृथक से जारी की जावेगी।



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top