CG EKLAVYA RESIDENCIAL SCHOOL RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थाई रूप से मानदेय पर रिक्त पदों हेतु अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रण की सूचना
कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति कोरबा अंतर्गत जिले में संचालित 03 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये अस्थायी रूप से हिन्दी / अंग्रजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. पद की पूर्ति हेतु दिनांक 25.05.2022 शाम 05:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है
CG EKLAVYA RESIDENCIAL SCHOOL RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
विभाग
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरबा, जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 9 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि शिक्षक
टी जी टी
नौकरी का स्थान
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, जिला-कोरबा
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली, जिला- कोरबा
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर पोड़ीउपरोड़ा, जिला- कोरबा (अंग्रेजी माध्यम)
योग्यता:
चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा) से स्नातक तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% हो या संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक। TGT (हिन्दी)- स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी हो।
TGT (अंग्रेजी)- स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी हो ।
TGT ( सामा विज्ञान) - स्नातक स्तर पर History, Geography, Economics, Political Science में से एक History या Geography हो।
TGT (विज्ञान) - स्नातक स्तर पर Botany, Zoology और Chemistry में कोई दो विषय हो।
TGT (गणित)- स्नातक स्तर पर गणित मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिक, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साइंस हो ।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो III. सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का
प्रश्नपत्र - II उत्तीण हो या TET उत्तीर्ण हो । टीप:- अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में अध्यापन हेतु कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अनुभव:- अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करने हेतु शासकीय शाला / शासकीय अनुदान प्राप्त
शाला / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा।
CG EKLAVYA RESIDENCIAL SCHOOL RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
दायित्व:
सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर निर्धारित कालखंड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन करना होगा तथा सभी अभिलेख संधारित करना होगा। एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल के अध्यापन के पश्चात् भी हाउस मास्टर के कार्य, II.
बच्चों के शैक्षणिक विकास, संध्याकालीन कक्षाएं भी लेना होगा। प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्व को भी पूर्ण करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 25.05.2022 को संध्या 05:30 बजे तक
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा एक लिफाफा संलग्न करें जिसमें 5/- रू. मूल्य का टिकट चस्पा हो।
आवेदन केवल डाक / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 25.05.2022 को संध्या 05:30 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा, अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25.05.2022 की संध्या 05:30 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG EKLAVYA RESIDENCIAL SCHOOL RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
नोट:- एकलव्य पाली व छुरीकला में कुल 02 पद में 01 पद मरे (अनारक्षित से) होने के कारण 01 पद पर आरक्षण रखा गया है।
आयु की गणना:- फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं विकलांगों के लिए छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए समय-समय पर आयु सीमा में छूट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा।
निवास :- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
विद्यार्थियों का सप्ताहिक / मासिक रिपोर्ट प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। कमजोर छात्रों के लिए पृथक-पृथक से कक्षा लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना ।
चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय स्थित मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना होगा। अतिथि शिक्षकों / पार्ट टाईम शिक्षकों के चयन संबंधी निर्देश: मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा, प्राप्त आवेदनों में फ्रेश अभ्यर्थियों में से ऐसे आवेदको को जिन्होंने विज्ञापन में दर्शित न्यूनतम योग्यता रखते हैं को मेरिट सूची अनुसार प्राथमिकता दी
जावेगी इसके पश्चात् शेष रिक्त पदों पर कम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिए होगा। इस अवधि के पश्चात् शिक्षक की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षक के शैक्षणिक उपलब्धि कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि की जावेगी।
चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सर्व प्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन
प्रस्तुत किया जायेगा। आवेदन डाक / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा जिला कोरबा के कक्ष क्र. 12 आवक जावक शाखा में जमा कर सकते हैं।
CG EKLAVYA RESIDENCIAL SCHOOL RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती
आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु सक्षम अधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित अभ्यर्थी को ज्वाईनिंग के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना
होगा।
IX. चयनित उम्मीदवार द्वारा निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में चयनित
सूची से अगले आवेदक को अवसर दिया जावेगा। X. चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक कार्य दिवस का मानदेय देय होगा।