स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के शिक्षक / कर्मचारियों के प्रतिनियुक्ति के संबंध में।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि सन्दर्भित पत्र के अनुक्रम में नारायणपुर जिले में एक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जाना है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा विकासखण्ड नारायणपुर जिला नारायणपुर (छ.ग.)
नारायणपुर जिले के इस एक शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हेतु निम्नानुसार अस्थायी रूप से शिक्षकों / कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर पूर्ति किया जाना है।
प्रतिनियुक्ति हेतु शाला की आवश्यकता के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों में से योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया जाते है।
आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 20 / 05 / 2022 समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
प्रतिनियुक्ति पूर्णतः राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार होगी।
छ.ग. राज्य के किसी भी शासकीय शालाओं (ई/ टी-संवर्ग) के शिक्षक / कर्मचारियों से की जावेगी।
प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदकों के द्वारा संपूर्ण अध्यापन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। आवदेक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ छत्तीसगढ़ शासन के विभाग में नियुक्ति
आदेश एवं कार्यभार ग्रहण कार्य अनुभव प्रमाण पत्र जो यह प्रमाणित करे कि आवेदक वर्तमान में कार्यरत है। दी
अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं होंगे अमान्य आवेदनों के संबंध में सूचना पृथक से नहीं जायेगी।
CG SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल में वेकेंसी
शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वयं प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला
नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष कमांक-74 में दिनांक 20/05/2022 तक सायं 05:00 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगे। प्रक्रिया में
चयन हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरान्त चयन समिति द्वारा साक्षात्कार की निर्धारित चयनित होने पर प्रतिनियुक्ति मान्य हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाएगे।
आवेदन का प्रारूप जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला प्रशासन की वेब साईट narayanpur.gov.in पर उपलब्ध होगी।
पदों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकती है।
ये पद केवल जिले एवं जिले के बाहर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक / कर्मचारियों के लिये है।
अन्य जिले के आवेदक शिक्षक / कर्मचारी विभाग प्रमुख / जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति
हेतु सहमति / विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ अनिवार्यतः जमा करें।
सीधी भर्ती या संविदा हेतु इन पदों पर इस विज्ञापन के माध्यम से कोई भी आवेदन मान्य नहीं होंगी।