CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती

0

 

CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर अनुमति एवं वित्त विभाग के द्वारा दी गई सहमति के आधार पर छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में निम्नलिखित रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, पदों का विवरण निम्नानुसार है :


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


विभाग 

कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, शिवनाथ भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर, जिला- रायपुर (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 400 पद 


रिक्त पद
 

उपअभियंता

उपअभियंता (सिविल) (नियमित पद )


वेतन - लेवल 8 बेसिक पे 35400

सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा 


नौकरी का स्थान 

छत्तीसगढ़ 


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


आवेदन शुल्क

सामान्य 350

अन्य पिछड़ा वर्ग 250

अनुसूचित जाति जनजाति  200


अनिवार्यता 

व्यापम द्वारा उक्त पद के लिए परीक्षा दिनांक 08.05.2022 को आयोजित की जायेगी, विस्तृत विज्ञापन आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापम के वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर देखे जा सकते है, 


उपरोक्त नियुक्तियों माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक रिट पिटीशन (सी) 591/2012, 592/ 2012, 593 / 2012 एवं 594 / 2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्याधीन होगी एवं विज्ञाप्ति पदों की वर्गवार रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती

प्रारंभिक तिथि 

14 मार्च 2022

आवेदन की अंतिम तिथि 

07/04/2022


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें


त्रुटि सुधार 

8 से 14 अप्रैल तक 


परीक्षा की तिथि 

8 मई 2022


परीक्षा का समय 

10 बजे से 1:15 pm


परीक्षा केंद्र 

प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालय में 


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी

परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 


परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जायेगा ।


पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।


हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :

ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 


साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :

उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के “Syllabus” लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें ।


परीक्षा कक्ष में प्रवेश :

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें (1) परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) - ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें

नीला / काला डाटपेन ।


अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सकें । मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा ।


अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।


नोट अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर, पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा।


परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी।


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


परीक्षा पद्धति :

प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।


मूल्यांकन पद्धति :

प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगे। 


परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे। 10. दावा / आपत्ति का निराकरण :


परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। 


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा / आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण नहीं होगा।) व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या ईमेल आई.डी. मान्य cgvyapam.dawaapatti2022@gmail.com से परीक्षा कोड WRSE22 लिखते हुए भेजा जा सकता है। प्रत्येक प्रश्न पर दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा। 


बिना प्रमाण के दावा / आपत्ति अमान्य किया जावेगा । प्राप्त दावा / आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है। व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।


पश्चात् जैसी की वह आवश्यक समझे यह समाधान न हो जाये कि अभ्यर्थी सेवा में नियुक्ति के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त है।


कोई अभ्यर्थी जिसका नाम चयन सूची में सम्मिलित हो, के वैधता अवधि में कार्यभार ग्रहण न करने या त्याग पत्र देने या किन्हीं अन्य कारणों से योग्य न पाये जाने पर या वैधता अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु अनुशंसित किये जा सकेंगे। 


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


चयन की प्रक्रिया :

उपरोक्त पद पर चयन प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा किया जावेगा जो व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर द्वारा आयोजित की जावेगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकार वरीयता प्रदान की जायेगी, जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।


चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार प्रमुख


अभियंता जल संसाधन विभाग, शिवनाथ भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नया रायपुर अटल नगर को होगा।


चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। चयनित उम्मीदवार को पुलिस व्हेरीफिकेशन कराने तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य संबंधी सक्षमता फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जाएगा।


यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी नियुक्ति है, अतएव नियुक्ति की शर्तों के अनुसार किसी भी समय आवेदक की सेवाएं समाप्त की जा सकती है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य के लिए है, अतएव चयनित उम्मीदवार को रिक्तियों के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले में पदस्थापना दी जावेगी।


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


जाति के समर्थन में उम्मीदवार को शासन के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नियुक्ति होने पर अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग की उच्च स्तरीय छानबीन समिति से सत्यापित जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


अभ्यार्थी द्वारा आवेदन की तिथि को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।


इसका प्रमाण पत्र काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत करना है शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।


अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवार को कोई भी सूचना नहीं दी जावेगी तथा निर्धारित आवेदन प्रारूप अनुसार ही आवेदन मान्य किये जायेंगे। किसी भी वर्ग के पदों की संभावित रिक्तियों की संख्या में स्थिति के अनुसार कमी या वृद्धि हो सकती है।


CG WATER RESOURCES DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भर्ती


जन्मतिथि के प्रमाणीकरण हेतु हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित / राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित छायाप्रति काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा


भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने


का अधिकार नियुक्तिकर्ता अधिकारी के पास सुरक्षित रहेंगे।


विभागीय पीडीएफ

ONLINE APPLY LINK


त्रुटि सुधार लिंक

आवेदन की स्थिति लिंक


प्रवेश पत्र सूचना पीडीएफ

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

मॉडल आंसर पीडीएफ


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top