CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी

0

 

CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी

CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी


प्रतिनियुक्ति जो पहले से शासकीय सेवा में हैं उनके लिए यह वेकेंसी हैं 

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर, अटल नगर के तहत नवीन स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय एन.सी.डी.सी. कोरबा एवं छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल करतला पोड़ीउपरोड़ा एवं पाली हेतु विद्यालयवार निम्न विवरण अनुसार पदों पर शिक्षकीय तथा गैर शिक्षकीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 30.04.2022 तक अपरान्ह 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। 

स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय एन.सी.डी.सी. कोरबा हेतु

आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से स्वीकार किये जाएंगे।


CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी


CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी




विभाग 

कार्यालय कलेक्टर / अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय एन.सी.डी.सी. कोरबा जिला- कोरबा (छ0ग0)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 55 पद 


रिक्त पदों के नाम

व्याख्याता

व्यायाम शिक्षक

ग्रंथपाल

प्रयोगशाला सहायक

सहा० ग्रेड 02

सहा० ग्रेड 03

भृत्य

चौकीदार




आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 30.04.2022 तक अपरान्ह 05:00 बजे तक


आवेदन कैसे करें

आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से स्वीकार किये जाएंगे।



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG ATMANAND HINDI MEDIUM SCHOOL VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में वेकेंसी



चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें


1. शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक पदों के लिए जिला कोरबा में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत शासकीय सेवक व्याख्याता / शिक्षक / सहा. शिक्षक / कर्मचारी ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।

2. प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त व्याख्याताओं / शिक्षक / अन्य कर्मचारियों का वेतनमान पूर्व की तरह देय होगा एवं राज्य सरकार के प्रतिनियुक्ति के प्रावधान भी लागू होंगे।

3. आवेदकों का चयन डेमो क्लास / साक्षात्कार द्वारा किया जावेगा जो कुल 30 अंकों का होगा, डेमो एवं साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना जारी की जावेगी।

4. प्रतिनियुक्ति पद पर व्याख्याता / शिक्षक / सहा. शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन पूर्व की तरह ही देय होगा तथा राज्य सरकार के प्रतिनियुक्ति के प्रावधान लागू होगें। 

5. अभ्यर्थियों को प्रत्येक विद्यालय एवं प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन किया जाना होगा।

6. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा एवं पृथक से इसकी कोई सूचना प्रेषित नहीं की जावेगी। 

7. लिफाफे के ऊपर आवेदित शाला का नाम पदनाम एवं अध्यापन विषय का स्पष्ट उल्लेख किया जावें।


8. स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्ममान्य होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top