पैरामेडिकल टेक्निशियन ऑनलाईन प्रवेश आवेदन सूचना
पैरामेडिकल तकनीशियन एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स
अवधि: एक वर्ष
नोट:- यह विशुद्ध एक वर्षीय टेक्निशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसका निजी संस्थाओं अथवा शासकीय संस्थाओं के पदों की संख्या अथवा उपलब्धता इत्यादि से कोई संबंध नहीं है।
पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स जो कि राज्य के चिकित्सा
महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में संचालित है उक्त प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध
आप इस प्रशिक्षण की स्वयं हेतु उपयोगिता निर्धारण कर ही आवेदन करे, तथा प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के पश्चात छ0ग0 पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन योग्य छ0ग0 मूल निवासी आवेदक की योग्यता 10+2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य योग्यता विवरणिकानुसार (Brochure) लागू होगी। इस हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें।
कोरोना वैश्विक संक्रामक महामारी के कारण सभी आबंटन आवश्यकतानुसार Online / Offline किये जायेंगे अतः समस्त जानकारी बाबत वेबसाइट की सूचना पढ़ कर ही आगामी कार्यवाही करें।
CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 | छत्तीसगढ़ में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल प्रशिक्षण
विभाग
कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेस हॉस्टल, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर (छ0ग0 )
रिक्त सीट की संख्या
कुल 280 सीट
प्रशिक्षण का नाम
पैरामेडिकल टेक्निशियन
पैथोलॉजी
एक्स- रे
पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स के लिए योग्यता
योग्यता 10+2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अनिवार्यता
पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष की होगी। इसके बाद एक महीने (वैकल्पिक) इंटर्नशिप होगी।
उपस्थित होने के लिए थ्योरी में न्यूनतम 75% उपस्थिति और व्यावहारिक कक्षाओं में 80% उपस्थिति आवश्यक है
वेबसाईट : www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।
किसी भी पूछताछ हेतु फोन नं. 0771-2236379 में सम्पर्क करें।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 23 अप्रैल 2022 रात्रि 09:00 PM बजे ( 21:00 Hrs) से अंतिम तिथि 02 मई 2022 दोपहर 03:00 PM बजे ( 15:00 Hrs) तक आवेदन की प्रक्रिया लैपटॉप/डेस्कटॉप से ही करे मोबाईल का उपयोग न करें, इससे बहुत सी टैक्नीकल जटिलताये उत्पन्न होती है।
CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 | छत्तीसगढ़ में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल प्रशिक्षण
मेरिट लिस्ट जारी तिथि
3 मई 2022
प्रथम आबंटन की तिथि
04 मई 2022
स्क्रूटनी एवं प्रवेश की तिथि
07 मई से 08 मई 2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाईन आवेदन में ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर, सावधानी से जांच ले चूंकि ऐडिट (edit) चयन में भी ये अपरिवर्तनीय है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण ऑनलाईन आवंटन किया जायेगा। अतः आवेदक उन्ही संस्थाओं एवं विषय का चयन करे जिसमें प्रवेश हेतु इच्छुक हो। आवंटन उपरान्त प्रवेश नहीं लेने पर आगामी रिक्त सीटों पर यदि आबंटन किया जाता है तो, वे पात्र नहीं होंगे तथा प्रवेशित आवेदक द्वितीय काउंसिलिंग में अपग्रेडेशन हेतु प्रथम काउंसिलिंग आवंटन उपरान्त प्रवेश की अंतिम तिथि तक ऑनलाईन आवेदन में अपग्रेडेशन का चयन कर सकेंगे।
यदि किसी आवेदक को अपग्रेडेशन प्राप्त होता है तो उसे अपग्रेडेशन में आवंटित विषय एवं संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा क्योंकि अपग्रेडेशन प्रक्रिया में आवेदक को अपग्रेड कर नया विषय और संस्था आबंटित की जाती है तत्क्षण ही उसकी पूर्व में आवंटित विषय एवं संस्था को रिक्त मान कर प्राविण्यतानुसार अगले आवेदक को आबंटित कर दी जाती है। अतः अपग्रेड प्राप्त आवेदक पूर्व में आबंटित विषय और संस्था में प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाता है।
CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 | छत्तीसगढ़ में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल प्रशिक्षण
पूर्ववत ऑनलाईन आवेदन शुल्क श्रेणीवार :
अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू. 500/- (रू. पांच सौ )
अनु. जनजाति एवं अनु. जाति हेतु रू. 300/- (रु. तीन सौ ) सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन हेतु उपलब्ध फ्लोचार्ट (User manual) अवलोकन कर ही आवेदन प्रारंभ करें।
ऑनलाईन आवेदन में Preview Page में पहले अपने फार्म को जांच ले तद् उपरान्त OK बटन दबायें, संस्था चयन के पश्चात्, संस्था चयन को Lock & Submit बटन दबाने पर फार्म लॉक हो जायेगा।
Lock & Submit बटन दबाने के पश्चात् फार्म में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। किन्तु Edit फीस जमा कर ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन हो सकेंगा। यदि आवेदन शुल्क एक से अधिक पेमेंट आवेदक द्वारा किया गया है तो आवेदन की अंतिम तिथि उपरान्त cg.paramedicalrefund@gmail.com में राशि सहित दिनांक का उल्लेख करते हुए, बैंक स्टेटमेंट संलग्न कर, ई-मेल करें।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 | छत्तीसगढ़ में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल प्रशिक्षण
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि बिन्दु क्रमांक (3) के अनुसार अंतिम तिथि तक ऐडिट (com) शुल्क रू. 200/- (रू. दो सौ) जमा कर संशोधन किया जा सकेगा। (नोट: ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर को छोड़कर)
विकलांग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / सैनिक संवर्ग में फार्म में आवेदन करने के पहले सुनिश्चित कर ले कि, विवरणीका के पेज नं. 11 के अनुसार आपके पास प्रमाण पत्र उपलब्ध है। क्योंकि यह प्रत्येक श्रेणी का क्षैतिज आरक्षण है। इसमें अपात्र होने पर आप काउंसिलिंग से बाहर हो जाते है।
आवेदक द्वारा 12वीं कक्षा के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक तथा बायलॉजी विषय के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना है। जिस हेतु अगले पेज में चिन्हित अंक सूची का अवलोकन करके ही, अंक भरें। इन्ही अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची निर्मित की जायेगी।
यदि आवेदक द्वारा त्रुटिपूर्ण अंक ऑनलाईन आवेदन में प्रविष्ट किये जाते है तो अपनी प्रावीण्यता हानि हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा ।
स्क्रूटनी एवं प्रवेश की संभावित तिथि विवरणिका में उल्लेखित है। किन्तु वेबसाईट में तिथि घोषित की जायेगी। उक्तानुसार ही लागू होगी।
इसके साथ संलग्न विवरणिका की हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने साथ रखें एवं पढ़कर ही आवेदन पत्र भरे ।
ऑनलाईन आवेदन शुल्क अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू.500/- ( पांच सौ रूपये ) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु रू.300/- (तीन सौ रूपये) लागू होगा। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन (Edit) हेतु शुल्क रू. 200/- (दौ सौ रूपये) लागू होगी। जिसमें आवेदक, आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन में संशोधन शुल्क पटाकर संशोधन कर सकेंगे। किन्तु ऑनलाईन आवेदन में मोबाईल नम्बर और ई मेल पता ध्यान से सम्हलकर अंकित करे, चूंकि इसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 | छत्तीसगढ़ में एक्सरे पैथोलॉजी पैरामेडिकल प्रशिक्षण
आवेदक जन्म तिथि 12वी कक्षा के प्राप्तांक, कुल अंक, बायोलॉजी के प्राप्तांक, कुल अंक, को ध्यान से अंकित करे, चूंकि इसी के आधार पर आपकी प्रावीण्य सूची निर्मित की जायेगी त्रुटिपूर्ण अंकित किये जाने से स्क्रूटनी में त्रुटि पाये जाने पर आपकी प्राविण्यता से वंचित हो जायेंगे।
आरक्षित श्रेणियों (S.T./S.C./O.B.C.) और आरक्षित वर्ग (शारीरिक रूप से विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी/सैनिक) के तहत प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए निर्धारित प्राधिकारी से प्रमाण पत्र
शपथ पत्र यह दर्शाने के लिए कि उम्मीदवार किसी अन्य पाठ्यक्रम को नहीं कर रहा है या किसी संस्थान में शामिल नहीं हुआ है
एक वर्षीय पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश पाने वाला उम्मीदवार किसी अन्य कोर्स/संस्थान में शामिल नहीं हो सकता है।
नोट:-
आवेदन पत्र के साथ केवल 12" वर्ग की मार्कशीट (राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित) की फोटोकॉपी संलग्न की जानी चाहिए। किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
बिना 12'' वर्ग की अंकतालिका की छायाप्रति के फार्म पर आपत्ति की जाएगी, लेकिन काउंसलिंग के दौरान आपत्ति को दूर करने के बाद अभ्यर्थी को मेरिट सूची में रखा जाएगा।
यदि उम्मीदवार कोई भी कोर्स करता है तो वह 3700/- (तीन हजार सात सौ रुपये) का भुगतान करेगा नकद/डिमांड ड्राफ्ट निदेशक पैरामेडिकल कोर्स, रायपुर को देय काउंसलिंग के समय यह राशि 1000 / होगी।
(एक हजार रुपये) सी एंड एसटी श्रेणी आरक्षित सीट के लिए चयनित छात्र को विषय और केंद्र के आवंटन के तुरंत बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।
रु.3700/- (एससी/एसटी आरक्षित सीट के छात्र के लिए-1000/- रुपये)
चयनित छात्र को प्रवेश पत्र के अनुसार अंतिम तिथि के भीतर पाठ्यक्रम में शामिल होना होगा। यदि कोई उम्मीदवार ऐसा करने में विफल रहता है, तो उसका प्रवेश रद्द किया जा सकता है। प्रवेश रद्द होने की स्थिति में कोई धन वापसी नहीं की जाएगी सत्र का प्रवेश 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएगा
ऑनलाइन आवेदन लिंक बाद में आयेगा