CG PARIVAHAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में वेकेंसी
विभाग
chhattisgarh public service commision
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 20 पद
रिक्त पद
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
परिवहन उपनिरीक्षक तकनीकी
- अराजपत्रित - तृतीय श्रेणी कार्यपालिक वेतनमान रूपये :- लेवल - 9 ( 38100-120400 ) इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे। अनिवार्य अर्हताएं :
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक।
- मोटरसाइकिल, भारी मोटरयान तथा भारी यात्री मोटरयान चालन हेतु प्राधिकृत करने वाला ड्रायविंग लाइसेंस, नियुक्ति के उपरांत परिवीक्षा अवधि के दौरान प्राप्त करना होगा।
- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक निःशक्तता से मुक्त होगा।
- अभ्यर्थी की ऊंचाई 165 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए तथापि यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है तो ऊंचाई 158 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए।
- सीने का माप - 81.50 से.मी. (बिना फुलाए), 86.50 से.मी. (फुलाकर)
- स्पष्टीकरण यदि किसी अभ्यर्थी के सीने की माप बिना फुलाये माप
- की उक्त सीमा से अधिक हो तो उस माप से न्यूनतम 5 से.मी. फुलाना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी की अच्छी द्वि-नेत्रीय दृष्टि होनी चाहिए और पलकों तथा नेत्र गोलकों के रोग से मुक्त होना चाहिए। उसकी दृष्टि की तीक्ष्णता एक आंख से 6/9 तथा दूसरी आंख से 6 / 12 से कम नहीं होनी चाहिए।
- उसकी दोनों आंखों में प्रमुख रंगों में अन्तर करने की क्षमता होनी चाहिए।
- दोनों आंखों में से किसी में भी भेंगापन या रतौंधी नहीं होनी चाहिए तथा निशादृष्टि अच्छी होनी चाहिए।
CG PARIVAHAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में वेकेंसी
- वेतनमान रूपये :- लेवल - 7 (28100-91300 ) इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों
- के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
- अनिवार्य अर्हताएं : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इजीनियरिंग में स्नातक।
- मोटरसाइकिल, भारी मोटरयान तथा भारी यात्री मोटरयान चालन हेतु प्राधिकृत करने वाला ड्रायविंग लाइसेंस, नियुक्ति के उपरांत परिवीक्षा अवधि के दौरान प्राप्त करना होगा। शारीरिक अर्हताः- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक निःशक्तता से मुक्त होगा।
- पुरुष अभ्यर्थी की ऊंचाई 165 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए। सीने का माप 81.50 से.मी. (बिना फुलाये), 86.50 से.मी. (फुलाकर) से कम नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की अच्छी द्वि-नेत्रीय दृष्टि होनी चाहिए और पलकों तथा नेत्र
नौकरी का स्थान
छत्तीसगढ़
CG PARIVAHAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में वेकेंसी
आवेदन का प्रकार
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
फीस
- छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग निःशक्त जन के लिए 300 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्य के लिए 400 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग निःशक्त जन के लिए 300 रूपये
- छत्तीसगढ़ के अनारक्षित और अन्य राज्य के लिए 400 रूपये
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/04/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे
अंतिम तिथि
दिनांक 14/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा
CG PARIVAHAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में वेकेंसी
सामान्य ज्ञान
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा
- भारत का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- स्वतंत्रता आन्दोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- भारत का इतिहास
- स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- संविधान एवं राजव्यवस्था
- भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन
- समसामयिक घटनाएँ एवं खेल पर्यावरण
- छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था वाणिज्य उद्योग वन एवं कृषि
- जनजातियाँ बोली तीज त्यौहार नृत्य पुरातात्विक पर्यटन केंद्र
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा
- भारत का भौतिक सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- स्वतंत्रता आन्दोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- भारत का इतिहास
- स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- संविधान एवं राजव्यवस्था
- भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन
- समसामयिक घटनाएँ एवं खेल पर्यावरण
- छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था वाणिज्य उद्योग वन एवं कृषि
- जनजातियाँ बोली तीज त्यौहार नृत्य पुरातात्विक पर्यटन केंद्र
अन्य आवश्यक
- साक्षात्कार और परीक्षा के कुल अंकों के मेरिट के अनुसार चयन होगा
- परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे
- साक्षात्कार 100 अंक का होगा जिसमे 33 अंक पाना होगा
- प्रश्न की संख्या 150 होगी
- कुल 330 अंक का परीक्षा होगा जिसमे परीक्षा 300 और साक्षात्कार 30 अंक का होगा
- छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य ज्ञान होगा
- एक अनुपात तीन में साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा
- संविधान एवं अधिनियम
- लघु अधिनियम
- दो चरणों में परीक्षा होगी
- 3 घंटे का पेपर होगा
अनिवार्यता
- परीक्षा के लिए यात्रा भत्ता जाति प्रमाण पत्र दिखाने के बाद जो शासकीय सेवा में नहीं हो उन्हें दिया जाएगा।
- नियमानुसार साक्षात्कार के लिए यात्रा व्यय शुल्क दिया जाएगा।
- केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
- त्रुटी सुधार हेतु सौ रूपये शुल्क लगेगा।
- पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
- प्रवेश पत्र 10 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
- 3 साल की परिवीक्षा अवधि पर राखी जाएगी
CG PARIVAHAN VIBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में वेकेंसी
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री