CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण

0

 

CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण


CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण


विभाग

कार्यालय आयुक्त
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास
संचालनालय : ब्लॉक डी. भूतल, इंद्रावती भवन, अटल नगर रायपुर (छ0ग0) website www.tribal.cg.gov.in e-mail - ctd.cg@nic.in

कुल सीट की संख्या 

कुल 100 सीट 

प्रशिक्षण का नाम 

हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण हेतु नियम, शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप

लाभान्वितों की संख्या योजनांतर्गत कुल 100 छात्र / छात्राओं (अभ्यर्थियों) को लाभान्वित किया जायेगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा।

हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी / व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी।

प्रशिक्षण व्यय एवं आवासीय सुविधा - चयनित किए गए समस्त प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास में रहने एवं मेस व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण प्रदाता संस्था को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ।



CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण



CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण




चयन प्रक्रिया - 

प्रथम स्क्रीनिंग में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जायेगा तथा न्यूनतम योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों में से निर्धारित लक्ष्य का अधिकतम 1.50 (डेढ़) गुणा अभ्यर्थियों को काउसिलिंग / साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रथम स्क्रीनिंग पश्चात कक्षा 12वीं के प्रावीण्यता का 80 प्रतिशत तथा काउंसिलिंग / साक्षात्कार का 20 प्रतिशत वेटेज के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन प्रशिक्षण देने हेतु चयनित प्रशिक्षण संस्थान की सहमति से किया जायेगा। काउसिलिंग / साक्षात्कार हेतु आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थिति होना होगा।

अभ्यर्थियों का अनन्तिम चयन (Provisional Selection ) किया जायेगा अपरिहार्य कारणों से इसे निरस्त भी की जा सकेगी।

अनिवार्य शर्ते : 

अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

अभ्यर्थी की जाति छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति के घोषित सूची में होना चाहिए। आवेदक स्थायी जाति प्रमाण पत्र तथा जाति सत्यापन प्रमाण पत्र रखता हो।

अभ्यर्थी की आयु (01.01.2022 की स्थिति में) 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में हायर सेकेण्डरी (10+2) परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।

अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की न्यूनतम दक्षता होनी चाहिए तथा 10+2 स्तर में अंग्रेजी एक विषय होना चाहिए, जिसमें उत्तीर्ण होना चाहिए । आंखों की रोशनी सामान्य एवं लम्बाई के अनुपात में वजन होना चाहिए तथा


शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित आय सीमा अनुसार परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय रू. 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष होगी, (09 माह की कक्षायें एवं 03 माह Out Door Catering) जिसमें फण्ट ऑफिस, किचन, फुड एण्ड बेवरेजेस सर्विसेज, हाऊस किपिंग, क्लास रूम, लायब्रेरी, फिटनेस ग्रुमिंग एवं इग्लिश स्पीकिंग इत्यादि पर कक्षाएं संचालित की जावेगी एवं किसी स्थानीय या आऊटसोर्स करके प्रतिष्ठित कंपनी / संस्थान में ऑन- जॉब प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा । क्लास रूम एवं ऑन-जॉब प्रशिक्षण की अवधि डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होगी।



CG TRAINING IN HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT 2022 | हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण


नोट :


1. निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

2. यथा संशोधित वर्ष 2013-14 योजना नियमावली विभाग की वेबसाईट



आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 20.52022 समय शाम 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित की जाती है।


आवेदन कैसे करें 

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक / युवतियों के लिए "हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। वर्ष 2022-23 के लिये हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक / युवतियों से दिनांक 20.52022 समय शाम 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित की जाती है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें

उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र / छात्राओं (अभ्यर्थियों) को लाभान्वित किया जायेगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी / व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जॉब भी उपलब्ध करायी जायेगी।




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top